ज्यादा देर पेशाब रोकने से क्या होता है | Peshab Rokne Se Kya Hota Hai | Boldsky

2021-01-06 2

हमारे शरीर की हर एक्टिविटी सेहत पर सीधे असर डालती है, फिर चाहे वह आंतरिक गतिविधि हो या बाहरी। भूख, प्यास, युरिन, गैस पास होना या फिर प्रेशर बनना... हर एक का आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्व है, इसलिए इन्हें रोकना स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। आम तौर पर कई बार आप ऐसी परिस्थिति में फंसे होते हैं कि पेशाब आने के बाद भी जा नहीं पाते और उसे रोककर रखते हैं। अगर आप अक्सर ऐसा करते हैं, तो संभल जाइए। हम बताते हैं इसके नुकसान । ऐसा करने से यूरिनरी ब्लेडर, किडनी या पेशाब की नली में जलन और सूजन की समस्या हो सकती है। यह किडनी के लिए बेहद हानिकारक है। 2 इससे किडनी की कार्य प्रणाली में बाधा होती है और उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। यह किडनी में पथरी यानि किडनी स्टोन या किडनी संक्रमण का कारण बन सकता है।

#PeshabRokneSeKyaHotaHai

Free Traffic Exchange